scorecardresearch
 

पैनासोनिक ने 5,000mAh की दमदार बैट्री के साथ लॉन्च किया P75

पैनासोनिक ने कम दाम में ज्यादा दमदार बैट्री वाला स्मार्टपोन लॉन्च किया है. 5,000mAh की बैट्री वाले इस फोन की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

Advertisement
X
Panasonic P75
Panasonic P75

Advertisement

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने सिर्फ 5,990 रुपये में 5,000mAh की दमदार बैट्री वाला स्मार्टफोन P75 लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में यह शायद इस कीमत का पहला स्मार्टफोन जिसमें इतनी दमदार बैट्री दी गई है.

इसके साथ 400 रुपये का स्क्रीन गार्ड भी दिया जा रहा है. 5 इंच एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. इससे पहले भी कंपनी ने Eluga A2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसमें 4,000mAh की बैट्री दी गई थी.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement