जापानी कंपनी पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा S पेश किया है. 5 इंच स्क्रीन वाले इस हैंडसेट का रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल यानी हाई डेफिनिशन है. इसकी कीमत 11,190 रुपये है.
यह फोन 1.4 जीएचजेड ट्रू ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है और ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट कैमरे की खासियत यह है कि इसमें ब्लिंक प्ले ऑप्शन है. इसके तहत सेल्फी लेने के लिए यूजर को कैमरे के सामने महज अपनी पलकें झपकानी पड़ती हैं और कैमरा तीन सेकेंड का काउंट डाउन करके ऑटोमेटिक इमेज कैप्चर कर लेता है.
इसका बैक लेदर लुक वाला है और फिटहोम यूजर इंटरफेस के साथ आता है. इसमें पीओपी-आई प्लेयर, म्यूजिक काफे और क्विक लुक जैसे फीचर्स हैं.
एलुगा S की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.4 जीएचजेड ट्रू ओक्टा कोर प्रोसेसर
* रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल मेमरी
* कैमरा- 8 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
* फ्रंट कैमरा- 5 एमपी, ब्लिंक प्ले के साथ
* आकार- 7.9 मिमी मोटा, 135 ग्राम वजन
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक. एफएम रेडियो
* अन्य फीचर- 3 जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2100 एमएएच
* रंग- सफेद और काला
* कीमत- 11,190 रुपये