जापानी टेक्नॉलोजी कंपनी पैनासोनिक ने एक सस्ता स्मार्टफोन T44 Lite लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3,199 रुपये है और इसकी खासियत यह है कि इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक यह उन युवाओं के लिए है जो कम दाम में कई फीचर्स से लैस ट्रेंडी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. इसमें 512MB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें VGA फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसकी बैट्री 2,400mAh की है, यानी बैकअप ठीक-ठाक मिल सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 3G, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एफएम रेडिया शामिल हैं. इसकी बिक्री 1 अगस्त को दिन के तीन बजे से शुरू होगी. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.