scorecardresearch
 

Panasonic ने लॉन्च किया P50 Idol और P65 Flash

पैनासोनिक ने P सीरीज का अगला बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड P50 Idol और P65 Flash लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 6,790 रुपये और 8,290 रुपये है.

Advertisement
X
Panasonci P65
Panasonci P65

पैनासोनिक ने P सीरीज का अगला बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड P50 Idol और P65 Flash लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 6,790 रुपये और 8,290 रुपये है.

इन ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम  और 8GB इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: BlackBerry के पहले एंड्रॉयड फोन Priv की बुकिंग शुरू

दोनों स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, पर इनके बैट्री और डिस्प्ले अलग-अलग हैं. P50 Idol में स्क्रीन 5 इंच की और बैट्री 2150mAh की है, जबकि‍ P65 Flash में 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ 2,910 mAh की बैट्री लगी है.

दोनों स्मार्टफोन में 3G, Wi-Fi802.11/b/g/n,GPS,GPRS/EDGE और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement