scorecardresearch
 

पैनासोनिक ने किया 13 MP का स्मार्टफोन लॉन्च, चलाएं TV, AC भी

पैनासोनिक इंडिया ने नया स्मार्टफोन P55 Novo (पी55 नोवो) लॉन्च किया है. पैनासोनिक इंडिया के इस ड्यूल सिम वाले इस 3G स्मार्टफोन की मदद से टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर को भी चलाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
P55 Novo (पी55 नोवो)
P55 Novo (पी55 नोवो)

पैनासोनिक इंडिया ने नया स्मार्टफोन P55 Novo (पी55 नोवो) लॉन्च किया है. पैनासोनिक इंडिया के इस ड्यूल सिम वाले इस 3G स्मार्टफोन की मदद से टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर को भी चलाए जा सकते हैं.

Advertisement

13 मेगा पिक्सेल के इस फोन की कीमत 9,290 रुपये है. दरअसल, इंटीग्रेटेड इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर सुविधा के कारण इस फोन से इंफ्रारेड उपकरणों का संचालन किया जा सकता है.

P55 Novo के फीचर्स:
डिस्पले: 5.3 इंच
प्रोसेसर: 1.4 GHz Octa-Core
रैम: 1GB मेमोरी: 8 GB इंटरनल (32 GB तक एक्सपेंडेबल)
कैमरा: 13MP रीयर और 5MP फ्रंट (दोनों तरफ LED फ्लैश)
एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम
बैट्री: 2500mAh

Advertisement
Advertisement