जापानी कंपनी पैनासोनिक ने अपना नया डुअल सिम हैंडसेट P81 आज पेश कर दिया है. कंपनी इस फोन का प्रचार काफी समय से सोशल मीडिया पर कर रही थी. नए फीचर से भरपूर इस फोन की कीमत 18 हजार रुपये से भी कम है.
इस हैंडसेट में 1.7 जीएचजेड वाला मीडियाटेक ओक्टा कोर चिपसेट है जिसका जीपीयू 400 माली है. यह फोन एंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है और इसमें 1जीबी रैम है. इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है और इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लग सकता है.
इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और यह हाई डेफिनिशन वाला है. इसका रियर कैमरा जोरदार है और 13 एमपी का है. इसका फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है जिसमें फ्लैश भी है. यह डुअस सिम मोबाइल है जिसमें डुअल स्टैंडबाई मोड है.
इसके अलावा इसमें अन्य फीचर भी हैं मसलन 3जी, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटुथ. इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो भी है. इसकी बैटरी बहुत ताकतवर है और 2500 एमएएच की है.
स्नैपडील पर इसकी कीमत 17,999 रुपये बताई जा रही है और यह ऑनलाइन रिटेलर दो दिनों में इसकी आपूर्ति करने का आश्वासन दे रहा है.