Panasonic ने भारत में अपने P-सीरीज के नए स्मार्टफोन P90 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए ये ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. याद के तौर पर बता दें कंपनी ने हाल ही में Panasonic P95 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई थी. ग्राहक इसे आज यानी 20 जून से ही प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
Panasonic P90 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (माइक्रो) सपोर्ट वाला Panasonic P90 एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) का डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.25GHz की स्पीड वाला क्वॉड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Panasonic P90 के रियर में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं, इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Panasonic P90 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1, GPS, Wi-Fi, USB OTG और FM रेडियो का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 2400mAh की है.