scorecardresearch
 

Panasonic P91 भारत में लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

Panasonic ने गुरुवार को अपने P सीरीज के लैटेस्ट स्मार्टफोन P91 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 6,490 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसे ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कीमत में P91 का मुकाबला Xiaomi Redmi 4A से रहेगा.

Advertisement
X
Panasonic P91
Panasonic P91

Advertisement

Panasonic ने गुरुवार को अपने P सीरीज के लैटेस्ट स्मार्टफोन P91 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 6,490 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसे ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कीमत में P91 का मुकाबला Xiaomi Redmi 4A से रहेगा.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Panasonic P91 में 5-इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.1GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737M प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके कैमरे मोड में QR स्कैन सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही पोट्रेट और प्रोफेशनल मोड भी दिए गए हैं.

Advertisement

Panasonic P91 में 2500mAh की बैटरी दी गई है और ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है. इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन 161 ग्राम है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसके टॉप में ग्रेफाइट फिल्म दिया गया है, जो स्मार्टफोन को गरम होने से बचाता है.  

Advertisement
Advertisement