scorecardresearch
 

बेहतरीन कैमरे के साथ Panasonic ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन

इस महीने की शुरुआत में Eluga Ray 500, Eluga Ray 700 और Eluga I4 को लॉन्च करने के बाद Panasonic ने गुरुवार को अपने बजट स्मार्टफोन P99 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी है. ग्राहक इसे शैपेंन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
 anasonic P99
anasonic P99

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में Eluga Ray 500, Eluga Ray 700 और Eluga I4 को लॉन्च करने के बाद Panasonic ने गुरुवार को अपने बजट स्मार्टफोन P99 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी है. ग्राहक इसे शैपेंन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Panasonic P99 में 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें ब्यूटी, बर्स्ट शॉट, नाइट, प्रोफेशनल, वाटरमार्क, एचडीआर और पैनोरोमा मोड भी दिए गए हैं.

Advertisement

Panasonic P99 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 2000mAh की है और इसका वजन 145 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.0 और GPS मौजूद है. 4G VoLTE सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है.

पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिविजन बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, 'हमें P99 को बेहतर डिस्प्ले और ढेर सारे फ्रंट और बैक कैमरा मोड के साथ पेश करके खुशी हो रही है. इस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन ग्राहकों को पसंद आएगा.'

Advertisement
Advertisement