scorecardresearch
 

पैनासोनिक लाया सबसे शक्तिशाली कैमरे वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने बेहद शक्तिशाली कैमरे वाला एंड्रॉयड फोन प्रदर्शित किया है. इसे लुमिक्स स्मार्ट कैमरा डीएससी-CM1 का नाम दिया गया है. इस कैमरे की खासियत है कि इसमें 1इंच का एमओएस सेंसर है.

Advertisement
X
1इंच का एमओएस सेंसर और 4.7 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत लगभग 71,118 रुपये है
1इंच का एमओएस सेंसर और 4.7 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत लगभग 71,118 रुपये है

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने बेहद शक्तिशाली कैमरे वाला एंड्रॉयड फोन प्रदर्शित किया है. इसे लुमिक्स स्मार्ट कैमरा डीएससी-CM1 का नाम दिया गया है. इस कैमरे की खासियत है कि इसमें 1इंच का एमओएस सेंसर है.

Advertisement

यह कैमरा फोन जर्मनी में होने वाले फोटोनिका में औपचारिक रूप से उतारा जाएगा. यह फोन 4K वीडियो ले सकता है. इसका कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और इसमें f2.8 मिमी लाइका DC लेन्स है. इसमें एक ऐसा बटन है जो कैमरा और फोन के फंक्शन को अलग करता है. यानी कैमरा चलते रहने पर भी फोन पूरी तरह से काम करता रहता है.

इसका स्क्रीन 4.7 इंच का फुल हाई डेफिनिशन है. इसका प्रोसेसर 2.3 जीएचजेड कवॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 128 जीबी माइक्रो एसडी सपोर्ट है. इसकी बैटरी बेहद शक्तिशाली है और यह 2600 एमएएच की है. यह फोन 4जी को भी सपोर्ट करता है.

इसकी कीमत 900 यूरो (लगभग 71,118 रुपये) है. यह स्मार्टफोन जर्मनी में बनेगा और वहां तथा फ्रांस में क्रिसमस में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement