scorecardresearch
 

गूगल प्ले स्टोर से घंटे भर में हटाया गया रामदेव का किंभो ऐप

इलियट ऐल्डर्सन ने किंभो ऐप के बारे मे कुछ कहा है. ये वही शख्स हैं जिन्होंने आधार लीक के बारे में खुलासा करके देश भर को सकते में ला दिया है. ऐल्डर्सन का असल नाम कुछ और है और वो फ्रेंच  सिक्योरिटी रिसर्चर हैं. 

Advertisement
X
Kimbo App screengrab
Kimbo App screengrab

Advertisement

बीएसएनल के साथ पार्टनर्शिप करके सिम लॉन्च करने के बाद अब योग गुरू रामदेव ने ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया है. बताया गया कि इस ऐप को वॉट्सऐप से टेक्कर लेने के लिए बनाया गया है. लेकिन गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को लॉन्च के कुछ घंटों में ही हटा लिया है.

हालांकि लॉन्च से कुछ से समय के बाद ही इस ऐप को लोगों ने जल्दी डाउनलोड किया और घंटे भर में 50 हजार डाउनलोड हो गए. हालांकि अब यूजर्स का कहना है कि ऐप स्टोर से ये ऐप गायब हो गया है.  

क्या है किंभो ऐप

किंभो का मतलब What’s New, How are you होता है. यह संस्कृत का शब्द है. इस ऐप में रियल टाइम टेस्क्ट और वीडियो चैट का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा कुछ फीचर्स हैं जो स्नैपचैट जैसे हैं इनमें खुद से मैसेज डिलीट होना और घोस्ट चैटिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

Advertisement

इस ऐप और यूजर सिक्योरिटी को लेकर गंभीर सवाल

इलियट ऐल्डर्सन ने इस ऐप के बारे मे कुछ कहा है. ये वही शख्स हैं जिन्होंने आधार लीक के बारे में खुलासा करके देश भर को सकते में ला दिया है. ऐल्डर्सन का असल नाम कुछ और है और वो फ्रेंच  सिक्योरिटी रिसर्चर हैं.  

एक ट्वीट में इन्होंने कहा है, ‘किंभो ऐप दूसरे ऐप से कॉपी किया गया है. इस ऐप की जानकारी और स्क्रीशॉट भी दूसरे ऐप से कॉपी किए गए हैं’  

उन्होंने यह भी कहा है कि पतांजली किंबो मैसेंजर भारत में लॉन्च हुआ है, लकिन क्या यूजर्स के प्राइवेट इनफॉर्मेशन सिक्योर हैं?  

इलियट ऐल्डर्सन ने एक ट्वीट में यह तक कह दिया है कि वो किंभो एंड्रॉयड ऐप के सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ सकते हैं. उन्होंने इस ऐप को सिक्योरिटी के लिए आपदा की तरह बताया है.  

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि किंभो ऐप वॉट्सऐप से टक्कर लेने से पहले इस ऐप को सिक्योर होने की कोशिश करनी चाहिए.

फिलहाल इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने को लेकर पतांजली की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन ऐसा लगता है कि सिक्योरिटी खामियों की वजह से ही गूगल प्ले स्टोर से इसे हटा लिया गया है. क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के लिए कंपनी को गाइडलाइन फॉलो करना होता है. हाल ही में चीन के पॉपुलर मोबाइल वेब ब्राउजर यूसी ब्राउजर को भी प्ले स्टोर से कुछ समय के लिए हटा लिया गया, क्योंकि उसमें भी सिक्योरिटी की कुछ खामियां पाई गईं.

Advertisement

किंभो के ट्वीटर हैंडल से खबर लिखे जाने से दो घंटे पहले एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि किंभो ऐप पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है, इसलिए सर्वर अपग्रेड किया जा रहा है और जल्द ही वापस लौटेंगे.

Advertisement
Advertisement