scorecardresearch
 

iPhone, iPad और MacBook पर मिल रही है भारी छूट, ऐसे पाएं ऑफर का लाभ

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऐपल के प्रोडक्ट्स पर मिल रही है 20,000 रुपये तक की छूट, इनमें नए आईफोन और मैकबुक भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Apple के प्रोडक्ट्स पर छूट
Apple के प्रोडक्ट्स पर छूट

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं है कि ऐपल के ज्यादातर डिवाइस बेहतरीन होते हैं. इनमें iPhone, MacBook और iPad खास तौर पर शामिल हैं और ऐपल के प्रोडक्ट्स यूज करना कई लोगों का सपना होता है. और बात जब सस्ते iPhone की हो तो यूजर्स खिंचे चले आते हैं. आपके ऐपल के प्रोडक्ट्स लेने का अच्छा मौका है. क्योंकि 14 से 16 फरवरी तक ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम पर ‘Upgrade to Apple’ नाम का ऑफर चल रहा है. इसके तहत कंपनी लगभग 20,000 रुपये तक छूट देने का दावा कर रही है.

ये हैं कुछ खास ऑफर्स

- iPhone 7 Plus के 128GB वैरिएंट पर 7,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.

- iPhone 7 32GB पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

- iPhone 6S 32GB पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.

Advertisement

- iPhone 5S के 32GB वैरिएंट पर 2,500 रुपये का कैशबैक.

- MacBooks Air 13 इंच पर 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

- iPad Air 2 पर 4,500 रुपये की छूट मिल रही है.

इन सब के अलावा iPhone 7 256GB मॉडल जिसकी कीमत 92,000 रुपये है उसपर 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. यह कैशबैक मोबाइल खरीदने के 24 घंटे के भीतर पेटीएम में क्रेडिट किया जाएगा. इन कैशबैक ऑफर में कैश ऑन डिलिवरी सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.

MacBook Pro 15 इंच जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये है उस पर भी लगभग 20,000 रुपये की कैशबैक दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement