टेलीकॉम कंपनियों का आपसी मुकाबला आज मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm के चीफ विजय शेखर शर्मा के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हुई.
भारत में पहली बार होने जा रहा है मोबाइल कांग्रेस
शर्मा ने अपने सर्विल प्रोवाइडर एयरटेल से अधिक डेटा मांगा तो Jio ने मोलभाव में अधिक बेहतर प्लान की पेशकश की. दरअसल शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर पर फोन किया और 2,999 रपये के प्लान में मौजूदा 15GB मासिक इस्तेमाल सीमा के बजाय 60GB मासिक इस्तेमाल का ऑप्शन पाया.
. @vijayshekhar Ab aur koi nahi... #Jio Karo! Why pay 2999 when u can get 56GB @ 499 without calling us. :)
— Reliance Jio (@reliancejio) March 5, 2017
रिलायंस जियो ने तुरंत इस पर रिप्लाई दिया और शर्मा से कहा, अब और कोई नहीं.. जियो करो. हमें फोन किए बिना ही 499 रुपये में 56GB डेटा मिल रहा है तो 2999 क्यों खर्च कर रहे हैं. शर्मा ने जियो की पेशकश पर खुशी जताई और इसे स्वीकार करने की घोषणा की.
आखिरकार, Facebook पर आ सकता है 'डिस्लाइक' बटन!
इस बीच भारती एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल ने पोस्टपेड ग्राहकों को एक ईमेल में कहा है कि वे 13 मार्च से माय एयरटेल ऐप के जरिए कुछ नि:शुल्क डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.