दिवाली आने से पहले लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने सेल की शुरुआत कर दी है. दिवाली नजदीक है और पेटीएम मॉल ने दिवाली महा कैशबैक ऑफर की शुरुआत कर दी है.
इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन्स परऔर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कैशबैक दिया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए शॉपिंग करने पर एक्स्ट्रा 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा.
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट
iPhone 8 जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 64,000 रुपये है. लेकिन पेटीएम मॉल पर ऑफर के तहत आप इसे 46,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. सबसे पहले 3 फीसदी फ्लैट ऑफ मिल रहा है. इसके बाद 9,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और अगर आपके पास येस बैंक का कार्ड है तो एक्स्ट्रा 6,000 रुपये मिलेंगे. यानी आपको iPhone 8 सिर्फ 46,990 रुपये में ही मिलेगा.
Xtreme Portable ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन इसपर 3,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
HP M1005 लेजर प्रिंटर की कीमत 17,429 रुपये है इस पर 3,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी इसकी कीमत 13,929 रुपय होगी.
Whirlpool 340 L double डोर रेफ्रिज्रेटर प्रो की कीमत 33,990 रुपये है और इसपर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. यानी इसकी इफेक्टिव कीमत 27,990 रुपये होगा.
IFB 8 Kg ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 36,259 रुपये है और इस पर 5,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
LG 10.5Kg ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन की कीमत 86,700 रुपये है जिसपर 15 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 48,170 रुपये है और इस पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और इसे आप 38,170 रुपये में ही खरीद सकते हैं
Vivo V5S की कीमत 17,780 रुपये है इस पर 3,556 रुपये का कैशबैक मिल रहा है यानी आप इसे 14,224 रुपये में खरीद सकते हैं.