ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर न्यू ईयर सेल की शुरुआत हो चुकी है. 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन सहित लगभग हर कैटिगरी पर ऑफर्स मिल रहे हैं. हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
iPhone X : इस स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की असल कीमत 91,900 रुपये है. लेकिन डिस्काउंट पर यह 81,799 रुपये में मिलता है. पेटीएम मॉल पर एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. इसके तहत आपको 4,090 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी आप इसे 77,709 रुपये में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 3: इस स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की कीमत 71,000 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट पर यह 62,200 रुपये में मिलता है. न्यू ईयर सेल के दौरान पेटीएम मॉल पर इसकी खरीदारी पर 3,110 रुपये का कैशबैक मिलेगा, यानी इसे आप 59,090 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 7: इस स्मार्टफोन को ऑफर और कैशबैक के बाद आप 37,353 रुपये में खरीद सकते हैं.
Oppo F9 Pro : हाल ही में भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की असल कीमत 25,990 रुपये है जो 21,990 रुपये में मिल रहा है. इसे 1100 रुपये के कैशबैक के साथ 20,890 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है. इसमें डुअल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है.
Galaxy Note 9: सैमसंग का ये फैबलेट इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. 128GB इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन की असल कीमत 73,600 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के साथ यह 67,900 रुपये में मिलता है. पेटीएम मॉल के इस सेल में आपको इस डिवाइस पर 3395 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यानी आप इसे 64,505 रुपये में ही खरीद सकते हैं. अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन चाहिए तो ये आपके लिए बेस्ट डील होगी.