पेटीएम मॉल पर महाकैशबैक सेल का अंत होने जा रहा है. ऐसे में जो लोग अब तक स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए और नया स्मार्टफोन त्योहारों के इस मौसम में खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छा ऑफर मिल रहा है. पेटीएम मॉल पर ऐपल iPhone 8 पर 22,610 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 8 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,940 रुपये है. हालांकि अभी इसे वेबसाइट और ऐप पर 58,830 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही ग्राहक इसमें 13,500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 45,330 रुपये हो जाएगी.
इन स्मार्टफोन में Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास मौजूद है. इसमें iPhone 7 की तरह 4.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें अभी भी यूजर्स को 3D टच दिया जाएगा. iPhone 8 को सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नए गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.
iPhone 8 के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है. इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. A11 Bionic चिपसेट खासतौर पर लो लाइट फोकसिंग को फास्ट बनाता है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है.