scorecardresearch
 

पैसा ट्रांसफर करना पड़ेगा महंगा, Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

काफी समय तक बैंक ट्रांजैक्शन पर मुफ्त सेवा देने के बाद अब Paytm पर Paytm वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर फीस वसूल कर रही है.

Advertisement
X
Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!
Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

Advertisement

अगर आप आज तक अपने Paytm वॉलेट से अपना पैसा मुफ्त में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते थे, तो आपको ये खबर जानकर परेशानी हो सकती है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अब से Paytm वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर आपको 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा. इस शुल्क की शुरुआत 2 फरवरी से ही हो चुकी है.

BSNL दे रहा है 36 रुपये में 1GB मोबाइल इंटरनेट डेटा

कंपनी की तरफ से पहले ये जानकारी थी कि वे 31 जनवरी तक बैंक ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लेंगे. सूत्रों के मुताबिक कंपनी का ये भी कहना है कि जैसे ही कंपनी अपना Paytm Payments Bank लॉन्च करेगी उसके बाद से पेटीएम  से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Instagram पर आ सकता है ये नया फीचर

Advertisement

पेटीएम को Payments Bank के लिए पिछले महीने ही RBI से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी अपने वॉलेट को नए Payments Bank में तब्दील करने की तैयारी में है.

वहीं Airtel पहले ही अपना Payment Bank शुरू कर चुकी है. जहां ग्राहक आधार कार्ड का उपयोग कर अपना अकाउंट खोल सकते हैं. साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपका अकाउंट नंबर होगा और इसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.

गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत

आने वाले दिनों में Paytm अपना Payment Bank लाने जा रही है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उससे पहले कंपनी बैंक ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूल कर रही है.

Advertisement
Advertisement