scorecardresearch
 

Google Pixel 2 XL को 11,464 रुपये में खरीदने का मौका

पेटीएम मॉल पर महाकैशबैक सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान ग्राहकों के पास Google Pixel 2 XL को 11,464 रुपये में खरीदने का मौका है.

Advertisement
X
Google Pixel 2 XL
Google Pixel 2 XL

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम पर महाकैशबैक सेल जारी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, TV मॉडलों, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और होम फर्निचर समेत कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इन सब डील्स में से सबसे बेहतर ऑफर Google Pixel 2 XL पर मिल रही डील को माना जा सकता है. क्योंकि ग्राहकों के पास इसे 11,464 रुपये में खरीदने का मौका है.

Paytm Mall पर Google Pixel 2 XL को 43,964 रुपये में लिस्ट किया गया है. महा कैशबैक सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये का कैशबैक दे रही है. कैशबैक डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 36,964 रुपये हो जाएगी. इसके बाद यदि आप अमेरिकन एक्सप्रेस या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इसकी शॉपिंग के दौरान उपयोग करेंगे तो यहां आपको अतिरिक्त 2,500 रुपये की छूट मिलेगी. इसके बाद जो प्रभावी कीमत ग्राहकों के सामने होगी वो 34,464 रुपये होगी.

Advertisement

इन सबके अलावा पेटीएम मॉल Google Pixel 2 XL पर 23,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यानी अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर 23 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा पाते हैं तो ये स्मार्टफोन 11,464 रुपये में आपका हो सकता है. साथ ही आपको बता दें इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है.

इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Active Edge को भी सपोर्ट करता है. यानी फोन के साइड को स्क्विज़ करने से कई तरह के टास्क किए जा सकते हैं. बॉय डिफाल्ट ये गूगल असिस्टेंट लॉन्च करता है और फोन को साइलेंट मोड पर कर देता है. इसी तरह का फंक्शन HTC U11 में भी दिया गया था.

पिक्सल कैमरा में ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें AR स्टिकर भी शामिल है. यानी आप 3D कैरेक्टर्स और इमोजी को फोटो और वीडियो में जोड़ सकते हैं और किसी सीन को कैप्चर करते वक्त उन्हें आसपास मूव करते देख सकते हैं. इसमें 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें फ्रंट फेसिंग स्टिरियो स्पीकर्स के साथ OLED डिस्प्ले भी दिया गया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के कैमरों में डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है. जो हर पिक्सल को दो में डिवाइड कर देगा. यानी दो कैमरों का काम ये डुअल पिक्सल सेंसर वाला कैमरा करके देगा. इस स्मार्टफोन के रियर में 1.8 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Advertisement
Advertisement