पेमेंट और शॉपिंग वेबसाइट पेटीएम अपने मोबाइल एप के लिए जल्द ही 'साउंड पे फीचर' लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके तहत अल्ट्रासोनिक साउंड वेव के जरिए पैसे और पेमेंट ट्रांसफर होंगे.
पेटीएम के प्रोडक्ट हेड नितिन मिस्रा ने अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' को बताया कि कंज्यूमर को जल्द ही पेटीएम एप में 'Sound Pay' बटन दिखेगा. यह कुछ फ्रीक्वेंसी पर अल्ट्रासोनिक साउंड के जरिए डेटा ट्रांस्मिट करते हैं. इस डेटा में कस्टमर को कितनी रकम चुकानी के साथ इस पेमेंट से जुड़ी उसके बारे में आवश्यक सूचना भी होती है.
नितिन मिस्रा बताते हैं कि कस्टमर जैसे ही अपनी एप से डेट भेजेगा, वैसे ही
विक्रेता की एप यह चेक करेगी कि उसके पेटीएम अकाउंट में इतनी राशि है या
नहीं. फिलहाल कंपनी इस सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है. कंपनी के मुताबिक, अगर यह सफल रहा तो अगले कुछ महीनों में इसकी शुरुआत कुछ खास स्टोर्स पर की जा सकती है.
कैसे करेगा यह साउंड ऑप्शन काम
1- विक्रेता के पास पेटीएस एप ओपन करना होगा जिससे ट्रांजेक्शन किया जा सके.
2- एप में साउंड पे पर क्लिक करन होगा
3-क्लिक करते ही एप से साउंड वेभ निकलेंगे और विक्रेता के एप में जाएंगे
4-उस साउंड वेभ के डेटा में पे किया जाने वाला एमाउंड और दूसरी जानकारियां होंगी
5-विक्रेता अपने एप में साउंड वेभ रिसीव करेगा, जिसके बाद ट्रांजैक्शन कंप्लीट होगा.