scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ कर्व्ड डिस्प्ले वाला Pepsi स्मार्टफोन

फूड एंड बेवरेज कंपनी पेप्सी गुरुवार को चीन में P1 और P1s स्मार्टफोन लॉन्च के साथ मोबाइल मार्केट में एंट्री कर चुकी है. हालांकि इसका ऐलान कंपनी ने पिछले महीने ही कर दिया था.

Advertisement
X
Pepsi P1s
Pepsi P1s

फूड एंड बेवरेज कंपनी पेप्सी गुरुवार को चीन में P1 और P1s स्मार्टफोन लॉन्च के साथ मोबाइल मार्केट में एंट्री कर चुकी है. हालांकि इसका ऐलान कंपनी ने पिछले महीने ही कर दिया था.

हालांकि पेप्सी ने इस फोन को नहीं बनाया बल्कि इसी दूसरी कंपनी ने पेप्सी के लाइसेंस पर बनाया है. इसे बाजार में पेप्सी के नाम से बेचा जाएगा. 

इस फोन चीन में क्राउडफंडिंग कैंपेन jd.com के जरिए बेचे जाएंगे. अभी इस फोन को लिमिटेड ग्राहकों को CNY 499 (5,000 रुपये) में बेचा गया जबकि 1,000 लोगों के बाद इसे CNY 999 (10,500) रुपये में दिया जाएगा.

इस ड्यूल सिम फोन में 5.5 इंच के 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 1.7 GHz MediaTek ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन में 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

इस फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन 4G LTE सपोर्ट दिया गया है और इसकी बैट्री 3,000 mAh की है.

Advertisement
Advertisement