फिलिप्स मोबाइल्स ने बुधवार को भारत में तीन नए मोबाइल फोन उतारे. कंपनी ने फिर से भारत में प्रवेश किया है और तीन एंड्रॉयड हैंडसेट पेश किए हैं. ये हैं W6610, W3500 और S308. ये तीनों ही फोन डुअल सिम हैं और एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं.
W6610
फिलिप्स W6610 की कीमत 20,650 रुपए है और इसकी खासियत इसकी बैटरी
है जो 5300 एमएएच की है जो अब तक किसी भी एंड्रॉयड फोन में नहीं थी.
इसका स्क्रीन 5 इंच का है जो क्यूएचडी डिस्पले वाला है और इसमें 1.3 जीएचजेड
क्वाड कोर प्रॉसेसर तथा एक जीबी रैम है. इसमें 3जी, ब्लूटुथ,वाई-फाई,जीपीएस
और एजीपीएस भी है.
W3500
कंपनी ने जो दूसरा फोन लॉन्च किया है वह है W3500 और इसका स्क्रीन भी 5
इंच का है. यह 1.3जीएचजेड क्वाड कोर मीडियाटेक प्रॉसेसर है. इसमें 1जीबी रैम,
4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 5एमपी का रियर कैमरा है जबकि इसके फ्रंट में
2एमपी का. इसकी कीमत 16,195 रुपए है.
S308
फिलिप्स का S308 इस श्रेणी में सबसे सस्ता फोन है और इसकी कीमत 8,290
रुपए है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है. इसके रियर में 5 एमपी का कैमरा है जबकि
फ्रंट में 0.3 एमपी का. यह 1जीएचजे़ड डुअल कोर मीडिया टेक 6572 प्रॉसेसर से
चलता है. इसकी बैटरी 1,400 एमएएच की है. इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ,
जीपीएस और एजीपीएस भी है.