scorecardresearch
 

फिलिप्स ने पेश किया 13 MP कैमरे वाला डुअल सिम स्मार्टफोन

फिलिप्स ने एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर दे दी है. यह फोन है आई908 और यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.

Advertisement
X
Philips I 908
Philips I 908

फिलिप्स ने एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर दे दी है. यह फोन है आई 908 और यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.

Advertisement

इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से चलता है. इसके रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल. रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है. इसमें 3जी कनेक्टिविटी है. इसका बैक कवर लेदर लुक का है. अभी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है.

आई 908 के फीचर्स
*स्क्रीन- 5 इंच (1080x1920 पिक्सल), फुल एचडी
*प्रोसेसर- 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
*रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज. 32 जीबी माइक्रो एसडी
*ओएस- ऐंड्रॉयड किटकैट
*आकार- 8.8 मिमी, 155 ग्राम वजन
*कैमरा- 13 एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट, एलईडी फ्लैश
*अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई 802, ब्लूटुथ 4.0. जीपीएस
*बैटरी-3,000 एमएएच *कीमत- घोषित नहीं

Advertisement
Advertisement