इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली बड़ी कंपनी फिलिप्स ने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं. दोनों ही हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट से लैस हैं. ये हैं I928 और S388.
फिलप्स I928 दरअसल एक फैबलेट है और इसमें 1.7 जीएचजेड मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 से चलता है जो नया नहीं कहा जा सकता है. इसका स्क्रीन 6 इंच का टीएफटी है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. यह ग्लास स्क्रीन अलग तरह का है और घुमावदार है. इसकी मोटाई ज्यादा नहीं है और यह 7.9 मिमी है. इसका पिछला हिस्सा प्रीमियम लेदर फिनिशिंग वाला है.
इस फैबलेट में 2जीबी रैम, 26 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 5 एमपी का. इसमें एलईडी फ्लैश है.
इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है जो 19 घंटे का टॉक टाइम देती है. यह डुअल सिम फोन है और इसकी कीमत 38,538 रुपये है.
फिलिप्स S388
यह भी ऐंड्रॉयड 4.2 पर आधारित फोन है और इसमें मीडियाटेक क्वॉड कोर चिपसेट है. इसका स्क्रीन 4.2 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल का है. इसके रैम और स्टोरेज के बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन यह 1जीबी तथा 4जीबी हो सकता है.
इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है जबकि फ्रंट में वीजीए कैमरा है जो वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस भी है. इसकी बैटरी 1700 एमएएच की है और इसकी कीमत 13,694 रुपये है.