scorecardresearch
 

फिलिप्स का धमाका, 30 घंटे टॉक टाइम वाला स्मार्टफोन

मोबाइल फोन की बैटरी से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. फिलिप्स ने पेश कर दिया है एक ऐसा मोबाइल फोन, जिसकी बैटरी इतनी शक्तिशाली है कि उसका टॉक टाइम 30 घंटे है और स्टैंडबाई टाइम दो महीने.

Advertisement
X
फिलिप्स का W5518
फिलिप्स का W5518

मोबाइल फोन की बैटरी से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. फिलिप्स ने पेश कर दिया है एक ऐसा मोबाइल फोन, जिसकी बैटरी इतनी शक्तिशाली है कि उसका टॉक टाइम 30 घंटे है और स्टैंडबाई टाइम दो महीने.

Advertisement

जी हां, यह फोन है फिलिप्स का W5518 और यह अच्छे-अच्छे टेबलेट्स को मात कर देता है. यह हैंडसेट चीन में लान्च हो चुका है और इसकी कीमत है 1699 युआन (16,467 रुपये).
यह मोबाइल फोन डुअल सिम वाला है और इसकी मोटाई 11.4 मिमी है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है और इसका रैम 1जीबी का है. इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है.

इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में भी एक कैमरा है. इसमें माली 400 जीपीयू के साथ मीडिया टेक 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर है. इस फोन में कई फीचर हैं, जैसे 3जी, ब्लूटुथ,जीपीएस और वाई-फाई.
यह फोन भारत में कब लान्च होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. लेकिन उचित कीमत पर अगर यह यहां लान्च होगा, तो इसकी अच्छी मांग हो सकती है.

Advertisement
Advertisement