हाल ही में HTC ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन M10 का टीजर जारी किया गया है. इसके लिए कंपनी ने PowerOf10 हैशटैग यूज किया है जिससे साफ है कि अगले स्मार्टफोन का नाम M10 ही होगा.
दूसरे बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह इसकी डिटेल और फोटो भी इंटरनेट पर लीक हुई है. लॉन्च से पहले कई डिवाइस की डिटेल लीक करने वाले इवान ब्लैस ने ट्वीट कर बताया है कि इस बार कंपनी HTC One सीरीज नहीं बल्कि HTC M लाएगी.
स्मार्टफोन की डिटेल लीक करने वाले दूसरे शख्स OnLeak ने इसके कुछ लाइव इमेज पोस्ट किए हैं जिसे अलग अलग एंगल से लिया गया है. इससे पहले भी इसकी फोटो लीक हुई थी जिसमें यह लगभग ऐसा ही था.
इस लीक्ड इमेज में यह पुराने फ्लैगशिप One M9 से काफी अलग दिख रहा है. इसमें फ्रंट फेसिंग स्पीकर की जगह होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है. यह फुल मेटल स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5.2 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ 4जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) कैमरा दिया जा सकता है. यह तमाम स्पेसिफिकेशन कई ऐसे लोगों ने कन्फर्म किया है जो स्मार्टफोन लॉन्च से पहले उसकी डिटेल लीक करते हैं.