scorecardresearch
 

सैमसंग के बेहद सस्ते स्मार्टफोन Z2 की फोटो लीक

स्मार्टफोन की दुनिया के नंबर-1 ब्रांड सैमसंग के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Z2 की फोटो लीक हो गई है. यह फोन आगामी कुछ महीनों में बाजार में दस्तक देने वाला है. एंड्रॉयड से इतर यह फोन Tizen ऑप‍रेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

Advertisement
X
सैमसंग जेड2 की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर
सैमसंग जेड2 की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर

स्मार्टफोन की दुनिया के नंबर-1 ब्रांड सैमसंग के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Z2 की फोटो लीक हो गई है. यह फोन आगामी कुछ महीनों में बाजार में दस्तक देने वाला है. एंड्रॉयड से इतर यह फोन Tizen ऑप‍रेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

Advertisement

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में Samsung Z2 गैलेक्सी SIII और गैलेक्सी S4 की तरह दिखता है. बताया जाता है क‍ि कंपनी की योजना अभी इस फोन को सिर्फ उन बाजारों में उतराने की है, जहां स्मार्टफोन की बिक्री परवान चढ़ रही है.


समझा जा रहा है कि कंपनी के इस नए सस्ते धमाके में 32-bit quad-core CPU लगा होगा. जबकि इसमें 2,000mAh की बैट्री होगी. खबरों के मुताबिक, Samsung Z2 में qHD TFT-LCD डिस्प्ले होगा और यह पहले से बाजार में मौजूद Z1 को रिप्लेस करेगा.

हालांकि अभी तक इस फोन की कीमत के बारे में कोई खबर नहीं आई है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह Z1 की कीमत के करीब ही होगी. ऑनलाइन बाजार में सैमसंग Z1 की कीमत 5,500 रुपये के करीब है.

Advertisement
Advertisement