scorecardresearch
 

नए साल पर Poco का धमाका! कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Poco C50 Launched in India: कंपनी ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Poco C50 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 7500 रुपये से कम रखी गई है. इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू होगी. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा.

Advertisement
X
Poco C50 भारत में लॉन्च
Poco C50 भारत में लॉन्च

Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इस फोन को Poco ने C series में उतारा है. इसका नाम Poco C50 रखा गया है. कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

Poco C50 की कीमत और उपलब्धता

Poco C50 दो रैम मॉडल्स में पेश किया गया है. ये फोन 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके बेस वैरिएंट की कीमत 6499 रुपये रखी गई है जबकि इसका टॉप वैरिएंट 7299 रुपये में आता है. 

Poco C50 को कंट्री ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. इसको देश में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. इसकी सेल भारत में 10 जनवरी से शुरू होगी. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी और इन-बॉक्स एक्सेसरीज पर 6 महीने की वांरटी दे रही है. 

Poco C50 के स्पेसिफिकेशन्स

Poco C50 में 6.52-इंच की वॉटर-ड्रॉप नॉच पैनल दिया गया है. इसमें HD+ रेज्योलूशन दिया गया है. इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी गई है. इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz का है. इसके बैक पर लेदर जैसा टेक्सचर डिजाइन दिया गया है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा AI 8MP का है. इसके साथ एक और सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Poco C50 में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. ये हैंडसेट Android 12 Go edition पर काम करता है. इसके मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 10 watt चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, , Wi-FI, Bluetooth 5.0 और GPS दिया गया है. इसके बैंक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement