scorecardresearch
 

लिमिटेड टाइम के लिए भारत में इतना सस्ता हुआ Xiaomi का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन

शाओमी के POCO F1 को पिछले साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था. ये एक पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement
X
POCO F1
POCO F1

Advertisement

Xiaomi POCO F1 को फिलहाल भारत में अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है. लेकिन ये ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और अब इसे 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. शाओमी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कई बार कटौती की है. लिमिटेड पीरियड ऑफर से पहले इस स्मार्टफोन के 6GB+64GB की कीमत 19,999 रुपये थी.

लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत Poco F1 को 17,999 रुपये में फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है. हालांकि दूसरे दोनों वेरिएंट्स 6GB+128 और 8GB+256GB पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. ये वेरिएंट्स अपनी रेगुलर कीमत पर क्रमश: 20,999 रुपये और 27,999 रुपये में उपलब्ध हैं. शाओमी की ओर से एक Kevlar Armoured Edition की भी बिक्री की जाती है. ये एडिशन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में सेल किया जाता है और इसकी कीमत 28,999 रुपये है.

Advertisement

शाओमी के सब-ब्रांड द्वारा पिछले साल अगस्त में Poco F1 को लॉन्च किया गया था. इस डिवाइस में टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन्स और एग्रेसिव कीमत देखने को मिलती है. कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए घटाकर 20,999 रुपये से 19,999 रुपये की थी. बाकी दोनों वेरिएंट्स- 128GB+6GB और 256GB+8GB की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये और 27,999 रुपये है.

Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 1080×2246 पिक्सल और 18.7:9 रेश्यो के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 9.0 बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. हाल ही में  Poco F1 में Widevine L1 का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर HD सपोर्ट मिलता है.  

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यगां 12MP + 5MP का सेटअप मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. साथ ही यहां 18W फास्ट-चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी मिलता है.

Advertisement
Advertisement