scorecardresearch
 

फिर घटी Xiaomi के Poco F1 की कीमत, अब इतने में खरीदें दमदार प्रोसेसर वाला फोन

Poco F1 की कीमत में भारत में एक बार फिर कटौती की गई है. यहां जानें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन की नई कीमत.

Advertisement
X
POCO F1
POCO F1

Advertisement

हाल के दिनों में Poco F1 की कीमत में काफी बार कटौती की गई है. इससे पहले जब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई थी, तब इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो गई थी. अब Poco F1 की कीमत में दोबारा कटौती की गई है. इस बार Poco F1 की कीमत में आधिकारिक रूप से 2,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी नई कीमत 17,999 रुपये हो गई है. लॉन्च के बाद से Poco F1 के लिए ये अब तक की सबसे कम कीमत है.

हाल ही में शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर भी सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद सीमित समय के लिए 17,999 रुपये में ही सेल किया जा रहा था. हालांकि अब ये कीमत हमेशा के लिए कर दी गई है. 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है, जोकि एक ऑप्शन है. फिलहाल ये भारत में शाओमी की लाइनअप का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. पिछले हफ्ते Poco F1 को फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक ऑफर के साथ 16,499 रुपये में भी सेल किया जा रहा था.

Advertisement

कीमतों में कटौती Poco F1 के तीनों वेरिएंट्स में की गई है. यानी अब 6GB/64GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में, 6GB/128GB वेरिएंट को 20,999 रुपये में और 8GB/256GB वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो लॉन्च के वक्त ये स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन था और आज भी नई कीमत में ये स्मार्टफोन 845 प्रोसेसर के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन ही है.

बाजार में Poco F1 को Asus 5Z कड़ी टक्कर दे रहा है. लेकिन फिर भी Asus 5Z की मौजूदा कीमत 21,999 रुपये है और वो भी इसलिए क्योंकि हाल ही में Asus 6Z को लॉन्च किया गया है. Poco F1 की दूसरी खासियतों के बारे में बात करें तो इसमें रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. यहां 12MP और 5MP के कैमरे मिलते हैं. वहीं फ्रंट में यहां 20MP का कैमरा मिलता है. साथ ही यहां 4,000mAh की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement