scorecardresearch
 

Poco F4 5G आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिलेगा 4,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

POCO F4 5G First Sale: आज Poco F4 5G को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सेल के दौरान बंपर ऑफर भी देने की घोषणा कंपनी ने की है.

Advertisement
X
POCO F4 5G
POCO F4 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी मोबाइल की सेल
  • फोन में दिया गया है Snapdragon 870 चिपसेट

POCO F4 5G को पिछले हफ्ते भारत में पेश किया गया था. इस एक इवेंट के जरिए पेश किया गया था. इवेंट में POCO F4 5G के साथ POCO X4 GT को भी लॉन्च किया गया था. इस डिवाइस को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement

POCO F4 5G की कीमत और सेल

POCO F4 5G को आज यानी 27 जून को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, SBI बैंक कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये एडिशनल डिस्काउंट के अलावा 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- Flipkart Electronics Sale में बंपर डिस्काउंट, Redmi, Samsung के स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में उपलब्ध

यानी SBI बैंक कार्ड यूजर्स 4000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. इससे POCO F4 5G की शुरुआती कीमत कम होकर 23,999 रुपये हो जाती है. इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इन दोनों वैरिएंट्स पर भी बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

POCO F4 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

POCO F4 5G में 6.67-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें E4 AMOLED पैनल दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. ये HDR10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है. 

ये स्मार्टफोन 12GB तक के रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये हैंडसेट Android 12  बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement