Poco के फ्लैगशिप स्मार्टफोन F4 GT को लॉन्च कर दिया गया है. इसे फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर का यूज Samsung Galaxy S22, OnePlus 10 Pro, Xiaomi 12 Pro और Realme GT 2 Pro में भी किया गया है.
Poco F4 GT को Poco F3 GT के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि ये ब्रांड न्यू फोन नहीं है. ये केवल चीन में उपलब्ध Redmi K50 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन है. अब इसे चीन से बाहर के कस्मटर्स Poco F4 GT नाम से खरीद पाएंगे.
Poco F4 GT की कीमत
Poco F4 GT की कीमत 599 यूरो (लगभग 49,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 12GB रैम और 256GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 57,200 रुपये) रखी गई है.
Poco F4 GT को Stealth Black, Cyber Yellow और Knight Silve कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके बैक पर Apex डिजाइन दिया गया है.
Poco F4 GT के स्पेसिफिकेशन्स
Poco F4 GT एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है लेकिन, कई जगहों पर इसमें कंप्रमाइज किया गया है. हालांकि, ये गेमर्स के लिए खास है. इस वजह से उन्हें ये कमियां नहीं खलेगी. इस स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB तक का रैम और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Micromax का सस्ता स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
गेमिंग सेंट्रिक फोन होने की वजह से इसमें दो बड़े लिक्विड कूलिंग एरिया दिए गए हैं. Poco का दावा है इसके 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से इस फोन को लगभग 17 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. Poco F4 GT में 6.67-इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले FullHD रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है.
इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. फोन में 4700mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा बैक पर दिया गया है.
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Poco F4 GT में क्वाड स्पीकर्स और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गए हैं.