scorecardresearch
 

Xiaomi ने फिर POCO X2 को किया महंगा, ये हैं बढ़ी हुई कीमतें

पिछले कुछ महीनों से Xiaomi लगातार अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा रही है. अब POCO X2 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है.

Advertisement
X
POCO X2
POCO X2

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi लगातार अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. हाल ही में Redmi सीरीज के तीन स्मार्टफोन महंगे हुए हैं.

POCO Xiaomi का ही सब ब्रांड है. अब कंपनी ने POCO X2 की कीमत बढ़ा दी है. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कंपनी POCO X2 को महंगा कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने दो बार इसकी कीमतें बढ़ाई हैं.

POCO X2 के दोनों वेरिएंट महंगे हो चुके हैं. नई कीमतों की बात करें तो अब इसका बेस वेरिएंट आपको 17,99 रुपये में मिलेगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने जब लॉन्च किया था तब ये 15,999 रुपये का था.

लॉन्च से अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत पर लगभग 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बात करें POCO X2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की तो अब इसे आप 17,499 रुपये में खरीद सकेंगे.

Advertisement

POCO X2 के दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है इसकी कीमत अब 18,499 रुपये हो चुकी है. दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये बढ़ाए गए हैं.

POCO X2 के टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है. इसकी कीमत पहले जैसी ही है 20,999 रुपये. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, चूंकि लोग ज्यादातर मिड और बेस मॉडल ही खरीदते हैं इसलिए कंपनी ने शायद इसकी कीमत नहीं बढ़ाई है.

POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है.

POCO X2 की बैटरी 4,500mAh की है और ये 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.

Advertisement
Advertisement