scorecardresearch
 

POCO X2 vs Redmi K20: दोनों में एक ही प्रोसेसर, पढ़ें कौन किससे बेहतर

Poco X2 और Redmi K20 में एक ही प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि इनमें कुछ चीजें अलग भी हैं. यहां आपको हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
X
Redmi K20 vs POCO X2
Redmi K20 vs POCO X2

Advertisement

Xiaomi ने ही POCO को इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है. इस ब्रांड के तहत कंपनी ने POCO X2 लॉन्च कर दिया है. इसी सेग्मेंट में Xiaomi का एक और स्मार्टफोन Redmi K20 भी है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है.

Redmi K20 की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि POCO X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. इसके तीन वेरिएंट हैं, टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. 

बहरहाल POCO की कुछ अपनी खूबियां भी हैं जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा है. पंचहोल डिस्प्ले है जिसमें दो कैमरे दिए गए हैं. रियर में चार कैमरा हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

POCO X2 स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले120Hz रिफ्रेश रेट

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730G

जीपीयू – Adreno 618

रैम – 8GB

रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप – 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686, 8 मेगापिक्सल सेंकंडरी, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस.

फ्रंट कैमरा – डुअल सेल्फी कैमरा – प्राइमरी 20 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल. 

बैटरी – 4,500mAh (27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 (पोको के लिए कस्टमाइज्ड वर्जन)

कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type C, हेडफोन जैक

मेमोरी वेरिएंट – 6GB रैम के साथ 6GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज

120Hz डिस्प्ले के साथ POCO X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Xiaomi Redmi K20  स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.39 इंच (1080X2340) (गोरिल्ला ग्लास 5)

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730

रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप. प्राइमरी – 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और तीसरा 13 मेगापिक्सल. लेजर ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, अल्ट्रा वाइड जैसे फीचर्स. 

फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा. इससे फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

बैटरी – 4,000mAh – 18W क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10

Advertisement
कनेक्टिविटी – USB Type C रिवर्सिबल कनेक्टकर, USB OTG, A GPS, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

Advertisement
Advertisement