scorecardresearch
 

POCO X2 vs Redmi Note 8 Pro – जानिए कौन है किस स्मार्टफोन पर भारी

POCO X2 और Redmi Note 8 Pro लगभग एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन हैं. POCO X2 को भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. 

Advertisement
X
POCO X2 vs Redmi Note 8 Pro
POCO X2 vs Redmi Note 8 Pro

Advertisement

POCO X2 भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. लेकिन जिस प्राइस सेग्मेंट का ये स्मार्टफोन है, उसी रेंज में Redmi Note 8 Pro भी मिलता है. दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से अलग हैं और इन दोनों में प्रोसेसर भी अलग हैं.

अगर आप 15,000 रुपये के बजट का स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो कमोबेश 1000 रुपये एक्स्ट्रा रखते हैं. यानी इससे कम में अगर कोई फोन मिले या एक हजार रुपये ज्यादा में जो स्मार्टफोन मिले उसे खरीदने का फैसला करते हैं.

ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Redmi Note 8 Pro और POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स एक-दूसरे से कैसे अलग हैं. एक तरफ POCO X2 में Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro में MediaTek का गेमिंग बेस्ड प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

POCO X2 फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730G

जीपीयू – Adreno 618

रैम – 8GB

रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप – 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686, 8 मेगापिक्सल सेंकंडरी, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस.

फ्रंट कैमरा – डुअल सेल्फी कैमरा – प्राइमरी 20 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल. 

बैटरी – 4,500mAh (27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 (पोको के लिए कस्टमाइज्ड वर्जन)

कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type C, हेडफोन जैक

मेमोरी वेरिएंट – 6GB रैम के साथ 6GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज

Redmi Note 8 Pro फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल)

प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर

रैम -  8GB तक

स्टोरेज- 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10

रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप, (64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर,  2MP अल्ट्रा मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 20MP का सेल्फी कैमरा

बैटरी-  18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी

Advertisement
कलर वेरिएंट- गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक

यह भी पढ़ें - BSNL के इन दो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलता है रोज 3GB तक डेटा

Advertisement
Advertisement