scorecardresearch
 

रिलायंस जियो कॉल डीटेल्स अमेरिका और सिंगापुर भेज रही है: हैकर ग्रुप

रिलायंस जियो पर गंभीर आरोप लगे हैं. हैक्टिविस्ट ग्रुप एनोनिमस के हैकर्स के मुताबिक कंपनी यूजर का कॉल डेटा अमेरिका और सिंगापुर के साथ साझा कर रही है.

Advertisement
X
क्या जियो कॉल डीटेल्स विदेश भेज रही है
क्या जियो कॉल डीटेल्स विदेश भेज रही है

Advertisement

पेरिस अटैक के बाद से आतंवादियों के ऑनलाइन नेटवर्क को तहस नहस करने वाले दुनिया के मशहूर हैकर ग्रुप 'एनोनिमस' ने रिलायंस जियो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अगर यह सही है तो वाकई यूजर्स के लिए ये बड़ी समस्या हो सकती है.

इस हैक्टिविस्ट ग्रुप के कुछ हैकर्स का का दावा है कि रिलायंस जियो यूजर्स का कॉलिंग डेटा अमेरिका और सिंगापुर भेज रही है. एनोनिमस इंडिया के ट्विटर हैंडल के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कुछ भी फ्री नहीं है और इसके लिए रिलायंस जियो यूजर के डेटा को विदेश में बिक्री कर रही है.

स्टेप बाइ स्टेप गाइड के जरिए उन्होंने एक वीडियो के जरिए यह दिखाया है कि कॉल से जुड़ी जानकारी अमेरिका और सिंगापुर भेजी जा रही है. इसके अलावा इस ग्रुप ने एक गाइड जारी किया है जिसके जरिए कोई भी यूजर्स यह पता कर सकता है कि उसकी कॉल डीटेल्स कथित रूप से विदेश भेजी जा रही है.

Advertisement

इस ग्रुप की वेबसाइट https://anonymousindia.tumblr.com/ पर एक पोस्ट है. इसके मुताबिक उन्होंने एक साल पहले भी रिलायंस जियो के बारे में खुलासा किया था कि कंपनी यूजर का लोकेशन डेटा चीन के साथ शेयर कर रही है. इसके बाद लिखा गया है, ' रिलायंस जियो अभी तक आपके कॉल की जानकारी दूसरे देशों के साथ शेयर कर रही है. एक साल हो गए लेकिन कुछ नहीं बदला.'

 

 

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन हाल ही में इस ग्रुप ने कई बड़े खुलासे किए हैं जिससे इसे इनकार भी नहीं किया जा सकता है. इसी ग्रुप ने इस बात का खुलासा किया था कि आतंकवादी सिक्योर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम यूज कर रहे हैं जिसके बाद कंपनी को उनके अकाउंट्स हटाने पड़े.

इसके अलावा इस ग्रुप ने आतंकवादियों के हजारों ट्विटर हैंडल सहित कई वेबसाइट्स को भी हैक कर के उन्हें उनके खिलाफ यूज करने का भी दावा किया है.



आज तक की वेबसाइट एनोनिमस इंडिया के ट्विटर हैंडल या इसकी वेबसाइट की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है.

Advertisement
Advertisement