scorecardresearch
 

एंड्रॉयड लॉन्चर 'EverythingMe' होगा बंद, आमदनी ना होने की वजह से लिया फैसला

एंड्रॉयड के मशहूर EverythingMe लॉन्चर यूज करने वालों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने पैसे की कमी के वजह से इसे बंद करने का ऐलान किया है. अगले कुछ दिनों में यह लॉन्चर प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

Advertisement
X
EverythingMe लॉन्चर अगले कुछ दिनों में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा.
EverythingMe लॉन्चर अगले कुछ दिनों में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा.

एंड्रॉयड के मशहूर EverythingMe लॉन्चर यूज करने वालों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने पैसे की कमी के वजह से इसे बंद करने का ऐलान किया है. अगले कुछ दिनों में यह लॉन्चर प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

इजराइल में बना यह लॉन्चर एंड्रॉयड के एप्स को ऑर्गनाइज्ड तरीके से रखने के लिए जाना जाता था. साथ ही, इसमें कस्टमाइजेशन के भी काफी फीचर्स थे जिस वजह से भी यह एंड्रॉयड यूजर्स के बीच खासा पॉपुलर था.

डेवलपर्स ने अपने ब्लॉग में इस लॉन्चर के शटडाउन किए जाने की वजह भी बताई है. ब्लॉग में लिखा गया है ' दुनिया भर के 15 मिलियन लोगों ने इस लॉन्चर को यूज किया है. हमारे लॉन्चर के कुछ कोर फीचर्स को कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ने अपने इनबिल्ट फीचर के तौर पर यूज करना शुरू किया है. हम इस एप को अपने रेवेन्यू मॉडल की वजह से शट डाउन कर रहे हैं, क्योंकि हमें इससे कमाई नहीं हो पा रही थी.'

कंपनी ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा है- 'हम लोगों को गूगल का ऑफिशियल लॉन्चर 'Google Now' यूज करने की सलाह देते हैं क्योंकि वह हमारा पसंदीदा लॉन्चर है. वैसे गूगल प्ले स्टोर पर और भी कई लॉन्चर हैं आप उनमें से भी यूज कर सकते हैं.'

इस ऐलान के बाद इंटरनेट पर इस लॉन्चर के चाहने वाले लोग खासे निराश हैं और वे डेवलपर्स से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि इसे बंद ना किया जाए. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस लॉन्चर का सोर्स कोड दूसरे डेवलपर्स को दिया जाए ताकी वे इसे चालू रख सकें.

Advertisement
Advertisement