OnePlus अपने OnePlus 7 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है. भारत में इस सीरीज की लॉन्चिंग 14 मई को होगी. इसे बेंगलुरू में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की खास बात ये रहेगी कि वनप्लस 7 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू यहीं से किया जाएगा. अब तक कंपनी ने वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के कई मेजर फीचर्स का टीजर जारी किया है और लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है. अब चूंकि लॉन्चिंग को कुछ ही दिन रह गए हैं कंपनी ने इसके लिए आज यानी 3 मई को दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग की भी शुरुआत करने जा रही है.
OnePlus ने OnePlus7Pro के लिए प्री-बुकिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए दी है. उम्मीद है कि कंपनी दोपहर 12 बजे ट्विटर और फेसबुक पर अपने हैंडल के जरिए कोई लिंक जारी कर सकती है. बहरहाल चूंकि इस बार भी OnePlus 7 सीरीज की सेल एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया की वेबसाइट से की जाएगी. ऐसे में यहां एक बैनर जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि OnePlus7Pro की प्री-बुकिंग 1,000 रुपये में करें. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 6 महीने के लिए 15,000 रुपये की कीमत का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा. OnePlus 7 Pro के लिए प्री-बुकिंग 7 मई को ही खत्म हो जाएगी. हालांकि कंपनी इसके अलावा और कोई जानकारी OnePlus7Pro को लेकर नहीं दी है.
आपको बता दें लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और इस बीच टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर OnePlus 7 Pro के ऑफिशियल रेंडर्स लीक किए हैं. लीक तस्वीरों में इस स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक से देखा जा सकता है. यहां नेबुला ब्लू और मिरर ग्रे वेरिएंट्स की तस्वीर जारी की गई है. तस्वीरों में इस स्मार्टफोन में कर्व्ड स्क्रीन और बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. पुरानी लीक तस्वीरों में भी ऐसे फीचर्स नजर आए थे.
पुरानी लीक जानकारियों के आधार पर OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच AMOLED QHD+ (3120x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8GB तर रैम और 30W वार्प फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए यहां वर्टिकल रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. यहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है.