scorecardresearch
 

LG ने अपने स्मार्टफोन G फ्लेक्स की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती की

कोरियाई कंपनी LG ने अपने स्मार्टफोन LG G फ्लेक्स की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती कर दी है. यह फोन इस साल फरवरी में 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में भारी कटौती करते हुए इसे 39,999 रुपये में बेचना शुरू कर दिया है. इस कीमत पर यह फोन ऑनलाइन उपलब्ध है.

Advertisement
X

कोरियाई कंपनी LG ने अपने स्मार्टफोन LG G फ्लेक्स की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती कर दी है. यह फोन इस साल फरवरी में 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में भारी कटौती करते हुए इसे 39,999 रुपये में बेचना शुरू कर दिया है. इस कीमत पर यह फोन ऑनलाइन उपलब्ध है.

Advertisement

यह फोन 2013 के अक्टूबर महीने में उतारा गया था. इसका स्क्रीन 6 इंच का है और यह कर्व एचडी है. इसका व्यास 700 मिमी है. इसकी बैटरी फ्लेक्स‍िबल है और इसमें सेल्फ हीलिंग बैक है.

इस स्मार्टफोन को LG का सबसे अनोखा प्रोडक्ट माना जाता है. इसके बावजूद इसकी खास मांग नहीं रही.

Advertisement
Advertisement