अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल और कोरियाई कंपनी सैमसंग में कीमतों की जंग छिड़ गई है. भारत के बाज़ार पर पकड़ बनाने के लिए दोनों ही कंपनियों ने अपने एक-एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है.
ऑनलाइन रिटेलर ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में 30 फीसदी की कटौती कर दी है. दूसरी ओर इसी वेबसाइट पर सैमसंग ने अपने लोकप्रिय फोन गैलेक्सी s4 की कीमत में 23 फीसदी की कमी कर दी है. ये दोनों मॉडल के फोन की बिक्री काफी हुई थी.
सैमंसग के 15 से 20 हजार मूल्य के फोन की बिक्री देश में काफी है और अब उसने एप्पल को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी s4 की कीमत घटाकर 17,999 रुपये कर दी है. जवाब में एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में कटौती कर की है और अब यह फोन 22,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा. दोनों ही कंपनियों ने इनकी बिक्री रिटेल के माध्यम से बंद कर दी है.
सैमसंग ने सोमवार को अपना नया फोन गैलेक्सी एस6 और एज पेश किया. ये दोनों ही आईफोन 6 और 6 प्लस को जबरदस्त टक्कर देंगे. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई स्कीम ला सकती है. ये फोन तकनीकी दृष्टि से सर्वोत्तम हैं और ये लोगों को पसंद आएंगे.