scorecardresearch
 

एप्पल और सैमसंग की कीमतों में भारी गिरावट, मोबाइल खरीदारों की बल्ले-बल्ले

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल और कोरियाई कंपनी सैमसंग में कीमतों की जंग छिड़ गई है. भारत के बाज़ार पर पकड़ बनाने के लिए दोनों ही कंपनियों ने अपने एक-एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है.

Advertisement
X
iphone5c
iphone5c

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल और कोरियाई कंपनी सैमसंग में कीमतों की जंग छिड़ गई है. भारत के बाज़ार पर पकड़ बनाने के लिए दोनों ही कंपनियों ने अपने एक-एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है.

Advertisement

ऑनलाइन रिटेलर ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में 30 फीसदी की कटौती कर दी है. दूसरी ओर इसी वेबसाइट पर सैमसंग ने अपने लोकप्रिय फोन गैलेक्सी s4 की कीमत में 23 फीसदी की कमी कर दी है. ये दोनों मॉडल के फोन की बिक्री काफी हुई थी.

सैमंसग के 15 से 20 हजार मूल्य के फोन की बिक्री देश में काफी है और अब उसने एप्पल को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी s4 की कीमत घटाकर 17,999 रुपये कर दी है. जवाब में एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में कटौती कर की है और अब यह फोन 22,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा. दोनों ही कंपनियों ने इनकी बिक्री रिटेल के माध्यम से बंद कर दी है.

Advertisement

सैमसंग ने सोमवार को अपना नया फोन गैलेक्सी एस6 और एज पेश किया. ये दोनों ही आईफोन 6 और 6 प्लस को जबरदस्त टक्कर देंगे. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई स्कीम ला सकती है. ये फोन तकनीकी दृष्टि से सर्वोत्तम हैं और ये लोगों को पसंद आएंगे.

Advertisement
Advertisement