scorecardresearch
 

प्रोजेक्‍ट टैंगो: गूगल का यह स्‍मार्टफोन आपको देगा 3डी विजन

गूगल बाजार में जल्‍द एक ऐसा स्‍मार्टफोन उतारने का मन बना रही है, जो यूजर्स के आसपास के माहौल का 3डी विजन देगा. गूगल ने इसे प्रोजेक्‍ट टैंगो नाम दिया है.

Advertisement
X
गूगल का प्रोजेक्‍ट टैंगो
गूगल का प्रोजेक्‍ट टैंगो

गूगल बाजार में जल्‍द एक ऐसा स्‍मार्टफोन उतारने का मन बना रही है, जो यूजर्स के आसपास के माहौल का 3डी विजन देगा. गूगल ने इसे प्रोजेक्‍ट टैंगो नाम दिया है.

Advertisement

गूगल ने ऐसे स्‍मार्टफोन का अभी प्रोटोटाइप जारी किया है. इसमें विशेष तौर से इसी काम के लिए बने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.

कस्‍टमाइज्‍ड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर वाला यह पांच इंच का प्रोटोटाइप स्‍मार्टफोन आसानी से यूजर्स के इर्दगिर्द का 3डी मैप तैयार कर सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक इसका सेंसर प्रति सेकेंड 2,50,000 तस्वीरें लेकर यूजर के आस-पास का 3 डी मैप तैयार कर सकता है और यह सब कुछ सेकंडों में होगा.

इसके प्रोटोटाइप डेवलपरों को उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वो इसके लिए ऐप बना सकें. गूगल ने बताया है कि यह एंड्रॉएड स्‍मार्टफोन होगा.

Advertisement
Advertisement