scorecardresearch
 

PUBG में मिलेंगे ज्यादा लूट, बदल रहा है Erangel

PUBG में कुछ बदलाव होने वाले हैं. हाल ही में इस मल्टी प्लेयर गेम में Zombie मोड आया है और अब जल्द ही इरैंगल में भी बदलाव दिखेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड PUBG का सबसे पॉपुलर और पुराना मैप Erangel है. Zombie मोड भी इसी मैप में है, हालांकि इस मैप के छोटे हिस्से में ही इसे खेला जा सकता है. कंपनी ने हाल ही में Zombie मोड पेश किया है. अब यह कन्फर्म हो चुका है कि Erangel को रीडिजाइन किया जाएगा. ये मैप प्लेयर्स और डेवेलपर्स दोनों के लिहाज से ही काफी अहम है.

पबजी कॉर्पोरेशन के ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने कहा है कि वो Erangel मैप को रिवैंप करने पर काम कर रही है. इसके लिए तैयारी की जा रही है और काम चालू है. लेटेस्ट वर्जन के टेस्ट बिल्ड में इसे देखा जदा सकता है. हालांकि ये साफ नहीं है कि रिवैंप्ड मैप जारी कब किया जाएगा.

Erangel का री डिजाइन किया गया मैप कई बदलाव और एडिशन लेकर आएगा. पबजी के मुताबिक लूट डिस्ट्रिब्यूशन पर काम किया जा रहा है. पहले से बेहतर वेपन दिए जाएंगे और पहले से ज्यादा लूट भी मिलेंगे. मौजूदा वर्जन में कुछ जगहों पर लूट ज्यादा मिलती है तो कुछ इलाके पूरी तरह वीरान होता हैं और यहां लूट भी नहीं होती. री डिजाइन्ड मैप में ऐस नहीं होगा और लगभग हर जगह लूट मिलेगी. इसलिए प्लेयर्स ब्लू जोन में बेहतर लूट और पावरफुल वेपन के साथ लड़ सकेंगे. 

Advertisement

मैप का लेआउट भी रिवैंप किया जाएगा ताकि प्लेयर्स को ज्यादा मजा आए, यानी नए टाउन्स आ सकते हैं.  टाउन्स यानी वैसे इलाके जिसे पोंचिकी, रूइंस और गटका के नाम से जाना जाता है. दूसरे एरिया को भी बदला जाएगा. 

पबजी ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा है, ‘हम सझते हैं कि लूट बैलेंस गे गेम का महत्वपूर्ण पार्ट है, लेकिन मैप का लेआउट भी उतना ही इंपॉर्टेंट है. इसलिए हम पूरी मेहनत कर रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की जो भी बदलाव हों कंप्लीट होने के बाद अच्छे हों. हम जल्द ही Erangel में किए गए नए बदलाव की टेस्टिंग शुरू करेंगे और आने वाले प्लान्स के बारे में कुछ हफ्ते में जानकारी शेयर करेंगे’

गौरतलब है कि पबजी का सबसे पॉपुलर मैप Erangel है और यही मैप सबसे बड़ा है जो 8x8 का है. सभी गेम प्ले के लिए यही मैप डिफॉल्ट भी है.

Advertisement
Advertisement