Player Unknown Battleground (PUBG) अब भारत में पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा. अब तक इस गेम को खेलने के लिए एक अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती थी. लेकिन अब कंपनी ने भारत में PUBG Mobile Lite लॉन्च कर दिया है. इसे खास तौर पर उन स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें 2GB से कम रैम हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर ये सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है और भारत में इसे लेकर समय समय पर कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है. कुछ जगह पर इस पर बैन भी लगाया गया, कई झड़प हुईं और कई ऐसी घटनाएं भी हुईं जिनकी वजह से लोग इस पर सवाल उठाते रहे हैं.
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘भारत में आधे से ज्यादा यूजर्स एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूज करते हैं, Lite वर्जन गेम को उसी तरह से डिजाइन किया गया है. नए ज्वाइन करने वाले प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो नए गियर्स और व्हीकल के तौर पर होंगे’
हालांकि भारत के टियर 2 शहरों में अब भी ये गेम काफी पॉपुलर है. लेकिन पबजी कॉर्पोरेशन की पेरेंट कंपनी Tencent अब भारत के हर कैटिगरी के यूजर्स को टार्गेट कर रही है. PUBG Lite लॉन्च होने के बाद अब फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर्स, जो एंट्री लेवल से लेकर बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन खरीदते हैं वो भी इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकेंगे.
PUBG Mobile Lite में क्या हैं बड़े बदलाव
PUBG Mobile Lite वर्जन ऐप का इंस्टॉलर सिर्फ 400MB का है और इसे कम रैम वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है. गेम का टोटल साइज 491MB का होगा. इस मल्टी प्लेयर गेम का पैटर्न वही है, तरीके भी वही हैं, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे इस वर्जन में 100 के बदले 60 प्लेयर्स होंगे. इस गेम के स्टैंडर्ड वर्जन का एक गेम प्लेस आम तौर पर 20 से 25 मिनट का होता है, लेकिन इसमें 10 मिनट का होगा.
PUBG Lite मे दिए जाने वाले कुछ और फीचर्स की बात करें तो इस गेम में Enhanced Aim Assist, Winner Pass, Weapon Recoil Suppression, Location Display, Extended Time To Kill और Healing While Moving जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
यानी इसे फुल वर्जन PUBG के मुकाबले आसान बनाया गया है, ताकि एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये मुश्किल न हो और मिशन्स आसानी से कंप्लीट होते जाएं. उदाहरण के तौर पर इस वर्जन में प्लेयर्स मूव करते वक्त भी खुद को हील कर सकते हैं, ऐसा फुल वर्जन में नहीं मिलता है.