पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि 5G के ट्रायल शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा अमेरिका की टेलीकॉम दिग्गज वेराइजन ने भी कहा था कि 2017 से वो 5G की शुरुआत भी कर देगी. अब 5G की कवायद और भी तेज हो गई है और वजह चिप मेकर कंपनी क्वॉल्कॉम है. हॉन्ग कॉन्ग में 4G/5G समिट के दौरान क्वॉल्कॉम ने 5G मॉडेम का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Snapdragon X50 रखा है. क्या आने वाले समय में यह रिलायंस जियो के साथ काम करेगा, क्योंकि मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो का नेटवर्क 5G और 6G रेडी है.
कंपनी का दावा है कि Snapdragin X50 मॉडेम 5Gbps डाउनलोडिंग सपोर्ट करेगा . यानी फिलहाल 4G LTE में मैक्सिमम 450Mbps और 150Mbps की स्पीड मिल पाती है, या यों कहें कि 4G LTE की क्षमता ही इतनी है.
कंपनी इतना तक कहा कि 2018 में यह हकीकत होगा और बाजार में X50 मॉडम वाले स्मार्टफोन मौजूद होंगे. यानी 2018 में 5G की भी शुरुआत संभव है. क्वॉल्कॉम ने कहा है कि इस मॉडेम को 5G के लिहाज से ही तैयार किया जा रहा है.
क्वॉल्कॉम ने कहा है कि अगले साल के सेकंड हाफ में इसके सैंपल कस्मटर्स को भेजे जाएंगे और 2018 की शुरुआत में इसकी शिपिंग शुरू कर दी जाएगी.
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वो डिवाइस कैसे होंगे. यानी स्मार्टफोन होंगे या राउटर्स होंगे जिसमें X50 लगाए जाएंगे, इसलिए किसी फ्लैगशिप डिवाइस में आप इसे जल्दी तो नहीं ही देखेंगे.
ओपन सिग्नल के पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल अमेरिका में 4G डाउनलोडिंग स्पीड का एवरेज 9.9 Mbps है जबकि ग्लोबल एवरेज 13.5Mbps है. यानी अगर 2018 के आखिर तक ऐसे मॉडम और 5G की शुरुआत होती है तो इंटरनेट की स्पीड में एक नई क्रांति के लिए आप तैयार रहें.
गौरतलब है कि टेक दिग्गज इंटेल भी 5G पर काम कर रही है और इंटरनेशनल टेलीकॉम असोसिएशन 3GPP के साथ 5G डेवलप कर रही है.