scorecardresearch
 

ऐसे खत्म हो गया ब्लैकबेरी के मोबाइल का 14 साल का सफर

ब्लैकबेरी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद कर दिया है और इस मौके पर हम आपको कंपनी के हिट और फ्लॉप मोबाइल फोन के बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी कर्व
ब्लैकबेरी कर्व

Advertisement

हाल ही में जब ब्लैकबेरी ने एंड्रॉयड बेस्ड DTEK50 स्मार्टफोन लॉन्च किया था तब ही कंपनी की तरफ से हार्डवेयर बिजनेस खत्म करने का इशारा कर दिया गया था. क्योंकि उस स्मार्टफोन का डेवेलपमेंट ब्लैकबेरी ने नहीं टीसीएल की सहयोगी कंपनी ऐल्काटेल ने किया था. अब कंपनी मोबाइल बिजनेस बंद करना का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है.

कुछ महीने पहले कंपनी के सीईओ जॉन शेन ने भी साफ कर दिया था कि अगर सितंबर तक मोबाइल बिजनेस फायदे में नहीं आया तो इसे बंद कर दिया जाएगा. सितंबर आ गया और कंपनी और जाहिर है कंपनी ने फायदा न होने की वजह से अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का फैसला किया.

हालांकि ऐसा नहीं है कि आने वाले दिनों में नए ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन्स देखने को नहीं मिलेंगे. क्योंकि कंपनी ने कहा है कि वो अपने पार्टनर कंपनियों से हार्डवेयर डेवलप कराएगी. यानी कंपनी कुछ और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसमें ब्लैकबेरी की ही ब्रांडिंग होगी.

Advertisement

बहरहाल, अब दुनिया की दो बड़ी मोबाइल कंपनियां जो एक वक्त में मार्केट लीडर हुआ करती थीं फिलहाल बाजार से बाहर हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा बेहतर सिक्योरिटी के लिए ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन यूज करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि ब्लैकबेरी की गिरते ग्राफ की वजह से अमेरिकी प्रेसिडेंट ने भी इसे यूज करना बंद कर दिया है.

ब्लैकबेरी की पहचान इसके QWERTY कीबोर्ड और एक रेड लाइट थी जिससे इसे दूसरे फोन से अलग लगता था.

हम आपको यह ब्लैकबेरी के हिट और फ्लॉप मोबाइल के बारे में बताएंगे जिससे ये समझना आसान होगा कि आखिर क्यों बंद हो गया इसका मोबाइल बिजनेस

 

 

BlackBerry Quark 6210 (हिट)
इसे इतिहास में लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला गैजेट माना जा सकता है. इसे लगभग 13 साल पहले 2003 में लॉन्च किया गया था और तब इसे स्मार्टफोन कहा जाता था. इसमें ईमेल, वेब ब्राउजर, एसएमएस और ब्लैकबेरी मैसेंजर जैसे फीचर्स थे जिसके वजह से बिजनेस यूजर्स इसके दीवाने थे.

 

 

BlackBerry Pearl (हिट)
मल्टिमीडिया और मैसेजिंग फीचर्स से लैस इस फोन ने 2007 में मोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया था. इसमें पहली बार ट्रैकबॉल दिया गया था. इसके अलावा इसमें एक बटन में दो लेटर वाला कीबोर्ड दिया गया था जिसकी वजह से स्लिम दिखता था. इसके कई वर्जन लॉन्च हुए.

Advertisement

 

 

BlackBerry Curve (हिट)
अगर आप ब्लैकबेरी यूजर नहीं रहे हैं फिर भी आपने इसका नाम तो सुना ही होगा. 2007 में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हुआ. इसमें ट्रैकबॉल के साथ फुल कीबोर्ड दिया गया था और इसकी कीमत भी भारी भरकम नहीं थी. इसके कॉम्पैक्ट डिजाइन और फीचर्स ने दूसरे ब्लैकबेरी फोन की तरह न सिर्फ बिजनेस यूजर्स को लुभाया, बल्कि आम यूजर्स ने भी इसे काफी पसंद किया. इसके कई वैरेंट लॉन्च हुए और इसी का एक वैरिएंट अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा भी यूज करते थे.

 

 

BlackBerry Bold (हिट)
Curve फोन के ही तर्ज पर कंपनी ने 2008 में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसमें भी कीबोर्ड और ट्रैकबॉल था, लेकिन यह Curve के मुकाबले ज्यादा प्रीमियाम था क्योंकि इसमें लेदर बैक दिया गया था. इसमें बेहतर कैमरा भी दिया गया. कंपनी ने इसे 2009 और 2010 में दुबारा लॉन्च किया था. हालांकि कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्मार्टफोन के साथ ही ब्लैकबेरी की साख गिरने लगी थी क्योंकि बाजार में कई बेहतर स्मार्टफोन आने लगे थे.

 

 

BlackBerry Z10 (फ्लॉप)
2013 में ब्लैकबेरी ने पहली बार BB10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Z10 स्मार्टफोन लॉन्च किया. कंपनी इसके साथ ही अपने पॉपुलर QWARTY कीबोर्ड को हटाने की कोशिश की और फुल टच स्क्रीन के जरिए बाजार में पकड़ बनाने की कोशिश की. हालांकि कंपनी एप्पल और सैमसंग के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से टक्कर लेने में नाकामयाब दिखी. इसके बाद कंपनी ने Q10 लॉन्च किया जिसमें फिर से कंपनी ने फुल कीबोर्ड दिया लेकिन वो BB10 ओएस पर ही चलता था.

Advertisement

कंपनी इस प्लैटफॉर्म पर नए स्मार्टफोन के साथ फेल साबित हुई.

 

 

BlackBerry Passport (फ्लॉप)
पासपोर्ट के साइज वाला यह स्कॉवायर स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद एक्सपर्ट्स और कस्टमर्स ने अलग अलग राय दी. एक तरफ एक्सपर्ट्स ने इसे बेहतरीन ऑप्शन बताया, लेकिन आम जनता ने इस भारी भरकम स्मार्टफोन को सिरे से नकार दिया और यह फ्लॉप हो गया. हालांकि इसमें बड़ा कीबोर्ड और बेहतर कैमरे ने कुछ बिजनेस तबके को उत्साहित जरूर किया था.

 

 

BlackBerry Priv (फ्लॉप)
बाजार में एंड्रॉयड और एप्पल का कब्जा हो गया और ब्लैकबेरी की नैय्या डूबने लगी. कंपनी ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया ताकि फिर कंपनी में नई जान फूंकी जा सके. 2015 में स्मार्टफोन लॉन्च हुआ और दिलचस्प यह है कि ये स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है. लेकिन इसकी ज्यादा कीमतों की ने इसे फ्लॉप करने में कई कसर नहीं छोड़ी. भारत जैसे विशाल स्मार्टफोन बाजार ने भी इसे नकार दिया. इसे ब्लैकबेरी मोबाइल के ताबूत में आखिरी कील की तरह माना जा सकता है.

 

 

BlackBerry DTEK 50 (फ्लॉप)
Priv लॉन्च करने के बाद कंपनी को यह समझ आया कि इतने भारी भरकम कीमत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो हिट होने से रहा. इसलिए कंपनी ने एंड्रॉयड बेस्ड एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया और इसे दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन बताया. लेकिन अब तक काफी देर हो चुकी थी. सैमसंग और दूसरी चीनी कंपनियां स्मार्टफोन बाजार में कब्जा जमा चुकी थीं और कंपनी का यह स्मार्टफोन भी फेल हो गया.

Advertisement
Advertisement