मोबाइल फोन की दुनिया में स्मार्टफोन ने हमारी जीवनशैली को वाकई स्मार्ट बना दिया है. अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी है तो आप अपनों से लेकर दुनियाभर से खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं. कॉलिंग और मैसेजिंग से लेकर ऑफिस के प्रजेंटेशन की तैयारी और डेली रूटीन की हर छोटी-छोटी एक्टिविटी में आपका फोन आपकी मदद करता है, लेकिन इन सब के बीच एक बड़ी समस्या बैटरी को लेकर आती है. फीचर्स फोन के मुकाबले स्मार्टफोन की बैटरी कहीं नहीं ठहरती है.
वैसे अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए दिनभर परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिसे अगर अपनाया जाए तो आपके फोन की बैटरी घंटों की बजाय झट से चार्ज हो जाएगी बल्कि ज्यादा देर तक टिकेगी भी.
Apps को बंद कर दें
स्मार्टफोन को जब भी चार्ज पर लगाएं, उसके सारे रनिंग App बंद कर दें. संभव हो तो इंटरनेट ऑफ कर दें. ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी जल्दी चार्ज होगी. फोन के इस्तेमाल के दौरान भी गैर जरूरी ऐप को बंद रखें. कई ऐप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इसका असर सीधे तौर पर आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है.
GPS ऑफ कर दें
ऐप के साथ ही जब कभी फोन को चार्ज पर लगाएं GPS ऑफ कर दें. सही मायने में यह सबसे अधिक बैटरी बर्न करने वाला ऐप है. जहां जरूरी हो वहीं इसे ऑन करें.
एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें
फोन को चार्ज में लगाने से पहले और झट से बैटरी चार्ज करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है. फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें. यह सच है कि इससे आपके फोन के सभी वायरलेस नेटवर्क डिसेबल हो जाएंगे, लेकिन झट से फोन चार्ज करने का यह सबसे सरल तरीका है. इससे बैटरी चार्जिंग की स्पीड बहुत हद तक बढ़ जाती है.
यह उपाय उस समय बहुत काम आ सकता है जब आपको कहीं बाहर निकला है और फोन की बैटरी पूरी तरह डेड है. देखा गया है कि एयरप्लेन मोड पर फोन को चार्ज करने पर यह 4 से 11 फीसदी तक की जल्दी चार्ज होता है. यही नहीं, अगर आपका फोन 50 फीसदी चार्ज है तो फोन की बैटरी और भी जल्दी चार्ज होती है.
फोन को बंद कर दें
फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज करने से भी आपके फोन के बैटरी की चार्जिंग स्पीड बढ़ जाती है. एक बात और चार्ज करने के क्रम में बार-बार यह चेक करना कि फोन कितना चार्ज हुआ है, इससे भी बचें.