रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) ने हाल ही कुछ नए 2G प्लान्स की घोषणा की है. अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी फिर एक नए 2G प्लान की घोषणा की है. कंपनी अब सिर्फ 25 रुपये में एक दिन के लिए 1GB 2G डेटा उपलब्ध करा रही है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कीमत अलग-अलग सर्किल के हिसाब से बदल सकती है.
कुछ सर्किलों में इसकी कीमत 23 रुपये भी हो सकती है तो कहीं 26 रुपये तक ग्राहकों को देना पड़ सकता है. जैसा कि हमने पहले ही बताया रिलायंस कम्यूनिकेशन ने काफी 2G प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने हाल ही में एक 365 रुपये वाले प्लान की घोषणा की थी इसमें कंपनी हर दिन 1GB 2G डेटा दे रही है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन है.
इस प्लान में भी सर्किल के हिसाब से रिचार्ज का अमाउंट और वैलिडिटी बदल सकती है. उदाहरण के लिए चेन्नई में 365 रुपये वाले प्लान में 382 दिनों के लिए 382GB डेटा दिया जाता है तो वहीं आंध्र प्रदेश में 365 दिनों के लिए 365GB डेटा दिया जाता है.
इसी तरह कंपनी पहले भी बड़े 2G ऑफर के साथ दस्तक दे चुकी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरकॉम ने 70 रुपये में 1 साल के लिए अनलिमिटेड 2G डेटा देने की घोषणा की थी. 2G प्लान्स के अलावा कंपनी के पास आकर्षत 4G प्लान्स भी हैं. इसमें प्री-पेड ग्राहकों के लिए 193 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा दिया जा रहा है.