चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेल की शुरुआत कर दी है. इस स्मार्टफोन कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल की शुरुआत आज यानी 2 मई को हुई है और ये सेल 4 मई तक जारी रहेगी. इस सेल का लाभ ग्राहक रियलमी की आधिकारिक साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से ले सकेंगे.
इस सेल के दौरान ग्राहकों के पास हाल ही में लॉन्च हुए Realme 3 3GB+64GB वेरिएंट को खरीदने का मौका होगा. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि MobiKwik के जरिए 15 प्रतिशत डिस्काउंट, 10 फ्री रियलमी 3 प्रो और 1 करोड़ रुपये के गिवअवे प्रमोशनल गेम के जरिए मिलेंगे. रियलमी एनिवर्सरी सेल के दौरान लिमिटेड पीरियड में 1 रुपये में प्रोडक्ट्स को सेल किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स में 2 से 4 मई के बीच Realme 2 Pro, Realme Buds और रियलमी टेक बैगपैक शामिल होंगे.
ऑफर्स की बात करें तो एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट में ये जानकारी दी गई है कि फर्स्ट एनिवर्सरी सेल के दौरान Realme 2 Pro और Realme U1 पर फ्लैट 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी ग्राहक इन्हे क्रमश: 10,990 रुपये और 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा जो ग्राहक MobiKwik के जरिए दो स्मार्टफोन्स के जरिए दो स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. Realme U1 और Realme 2 Pro में एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी.
Realme 3 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की घोषणा हाल ही में की गई है. ग्राहक इसे भी सेल के दौरान खरीद सकते हैं. यहां भी MobiKwik ग्राहकों को एडिशनल 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. लेटेस्ट Realme 3 Pro की बिक्री 3 मई को दोपहर 12 बजे से होगी. यहां भी MobiKwik के जरिए एडिशन 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
रियलमी के 1 रुपये वाले सेल की बात करें तो 2 मई से 4 मई के बीच अलग-अलग राउंड में कंपनी प्रोडक्ट्स को सेल करेगी. 2 मई से 4 मई के बीच 12am (मिडनाइट) IST के बीच Realme 2 Pro के 10 यूनिट 1 रुपय में दिए जाएंगे. वहीं 9am IST को 1 रुपये में 100 Realme Buds दिए जाएंगे और 1 रुपये में रियलमी टेक बैगपैक के 60 यूनिट्स 8pm IST को दिए जाएंगे. इसके अलावा Realme C1 फ्लिपकार्ट के जरिए 99 रुपये के कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध होगा.