ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. खास बात ये है कि इस दौरान Realme के दो नए स्मार्टफोन्स Realme 2 Pro और Realme C1 की भी बिक्री की जा रही है. आमतौर पर इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जाता है और स्टॉक जल्दी खत्म हो जाते हैं. फिलहाल सेल में Realme 2 Pro के दो वेरिएंट- 4GB और 6GB को बिक्री के लिए रखा गया है.
Realme C1 की कीमत 7,999 रुपये है और यहां कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं Realme 2 Pro की कीमत 4GB वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये और 6GB वेरिएंट के लिए 15,990 रुपये है.
Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला Realme 2 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS OS 5.2 पर चलता है. इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB/ 6GB/ 8GB रैम ऑप्शन और Adreno 512 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की 64GB/128GB इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है. वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने रियर कैमरे को लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतर बताया है. कैमरों में AI फीचर्स और AR स्टीकर्स के ऑप्शन भी दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB OTG, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ, 4G VoLTE और GPS का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है.
Realme C1 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में iPhone X नॉच डिजाइन के साथ 6.2-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 कस्टम स्किन पर चलता है. इसके बैक में ग्लास पैनल दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Realme C1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें AI फेसअनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 4,230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.