scorecardresearch
 

Realme 3 का एक नया वेरिएंट 9,999 रुपये में लॉन्च, इस दिन होगी बिक्री

रियलमी ने अपने रियलमी 3 स्मार्टफोन के नए 3GB रैम और 64GB स्टोरेज को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. जानें कीमत और खूबियां.

Advertisement
X
Realme 3
Realme 3

Advertisement

Realme ने अपने Realme 3 बजट स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट 3GB रैम और 64GB स्टोरेज को लॉन्च किया है. रियलमी ने इसकी घोषणा ऑफिशियल पोर्टल के जरिए की है. रियलमी 3 के इस नए वेरिएंट की बिक्री 2 मई से होगी. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को भारत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और हाल ही में इसे Xiaomi के Redmi Note 7 से मुकाबला करने के लिए ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है.

ऑफिशियल रियलमी वेबसाइट में जारी टीजर के मुताबिक, Realme 3 के इस नए 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 2 मई को 12am (मिडनाइट) IST से शुरू होगी और इसी दिन कंपनी की पहली सालगिरह भी है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 1st एनिवर्सरी पेज पर लिस्ट किया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें  6.2-इंच फुल-HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोससेर मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,230mAh की है.

Realme 3 के  3GB रैम और 32GB स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को 2 मई से डायनैमिक ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.  

आपकी जानकारी के लिए बता दें Realme 3 के पुराने वेरिएंट्स शुरुआत में सेल के दौरान लिमिटेड थे, हालांकि पिछले हफ्ते इसे फ्लिपकार्ट के जरिए ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है. आसानी से उपलब्ध होने की वजह से Realme 3 इस प्राइस सेगमेंट में Redmi Note 7 को कड़ी टक्कर दे रहा है.

Advertisement
Advertisement