scorecardresearch
 

Realme 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और तमाम खूबियां

Realme 3 Launched In India चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का खासतौर पर मुकाबला Xiaomi के नए Redmi Note 7 से है.

Advertisement
X
Realme 3
Realme 3

Advertisement

साल की पहली बड़ी लॉन्चिंग करते हुए Realme ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इसे 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme 2 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्राहक डायनैमिक ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Realme 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. बेस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 4GB  रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है.

कंपनी ने लॉन्च के दौरान ऐलान किया है कि Realme 3 Pro अप्रैल में पेश किया जाएगा.

Advertisement

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले Realme 3 में 6.2-इंट HD+ (1520*720) डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन ColorOS 6.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ 2.1Ghz की स्पीड वाला 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB तक है. इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसका अपर्चर f/1.8 है. यहां PDAF फास्ट फोकसिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इस कैमरे के साथ नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR, क्रोमा बूस्ट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP AI कैमरा दिया गया है. ये कैमरा AI फेशियल अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4230mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यहां डुअल VoLTE, 2.4G Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 और OTG का सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन 175g है.

Advertisement
Advertisement